Alakh pandey Net worth

alakh pandey net worth in rupees 2022:-Physics wallah/फिजिक्स वाला ने कैसे 100 करोड़ की एजुकेशन इंस्टीट्यूशन को बनाया?

“Physics wallah” एक ऐसी प्लेटफार्म का नाम है जहां आईआईटी जेईई मेंस जेडब्ल्यू एडवांस नीड जैसी मेडिकल और इंजीनियरिंग से संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है और बच्चों को यूट्यूब के माध्यम से online और ऑफलाइन क्लास लेकर पढ़ाया जाता है

अलख पांडे CEO & Founder-“Physics wallah”

आज के समय में सभी को पता यूट्यूब ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोग अपनी प्रतिभा को दिखाकर लोगों से वर्चुअल जुड़ सकते हैं यही काम हमारे अलख पांडे सर ने भी किया और आज यूट्यूब में लाखों बच्चों को फ्री में एजुकेशन प्रदान कर रहे हैं

अलख पांडे सर- झुकेगा नहीं साला/ Motivation lines

अलख पांडे जोगीफिजिक्स वाला की नींव रखने वाले व्यक्ति हैं उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों से बहुत कुछ सीखा है और जिन परिस्थितियों से भी गुजरे हैं शायद कोई और होता तो इस मुकाम में नहीं पहुंच सकता था उन्होंने अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ा और हर व्यक्ति अपने आप में काबिल होता है उसको साबित भी करके दिखाया है

हम सब को अपने आप पर विश्वास होना चाहिए सफलता आप की चुनौतियां को नजरअंदाज नहीं करती यह जो चुनौतियां हैं यही सफलता की सीढ़ियां होती है जिनसे थक कर जो बैठ गया वह असफल हो जाता है और जिसने इसके आगे तक जाने की सोच ले सफल हो जाते हैं इसकी मिसाल हमारे अलग सर हैंअलख पांडे सर हैं

अलख पांडे के माता /पिता /बहन कौन है?

अलख पांडे एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं उनके पिता एकएक सामान्य व्यक्ति जिनका नाम सतीश पांडे और उनकी माता का नाम रजत पांडे है इनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम आदित्य पांडे है

अलख पांडे Date of birth/Quilification/school ?

Alakh pandey net worth in rupees and alakh pandey net worth is now 1000 crore approx. 

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 में इलाहाबाद अभी प्रयागराज के नाम से जाना जाता है मैं हुआ था उनकी प्रारंभिक पढ़ाई भी इलाहाबाद में ही हुई 12th के बाद इन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया लेकिन घर की परिस्थितियों के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए

जब अलख पांडे कॉलेज छोड़ इलाहाबाद आ गए यहां उन्होंने 12th क्लास के बच्चों को ट्यूशन लेना शुरू किया और साथ ही साथ सिक्स क्लास के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया अलग पांडे एक अच्छे टीचर साबित हुए और उन्होंने अपने लिए एक साइकिल खरीदी जिससे वे होम ट्यूशन भी पढ़ाने जाने लगे और इस प्रकार से उन्होंने अपने करियर में टीचिंग शुरू की और एक अच्छे टीचर की भूमिका निभाई

अलख पांडे ने Youtube channel/यूट्यूब चैनल कैसे शुरू किया?

अलख पांडे एक समय ऐसा आ गया कि अलग पांडे को कोचिंग इंस्टीट्यूट में जॉब करनी पड़ी उन्होंने एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में डेमो क्लास भी वहां के बच्चों ने उनके पीछे स्टाइल को बहुत पसंद किया जहां उन्होंने ₹5000 में अपना ट्यूशन देना शुरू किया इसी प्रकार जी जीवन चल रहा था लेकिन अलग रुकने वालों में से नहीं थे उन्होंने 27 जनवरी 2014 को यूट्यूब में अपना खुद का एक चैनल फिजिक्स वाला शुरू किया उस समय यह चैनल प्रफुल्ल MBA Chaiwallah/चायवाला से प्रेरित होकर उन्होंने बनवाया था

अलख पांडे ने “Physics wallah” नाम चुना जो आज हर छात्र की जुबान पर है और छात्रों के प्यार और अलग पांडे की मेहनत ने उन्हें यूट्यूब में सबसे फेमस कर दिया है हाल में फिजिक्स वाला पूरे इंडिया में बेस्ट एजुकेशन इंस्टिट्यूट है आज इनकी इंस्टिट्यूट की नेट और करीबन हंड्रेड मिलियन से भी अधिक है

देखते ही देखते छात्रों के सपोर्ट से फिजिक्स वाला आज यूट्यूब से लाखों रुपए कमा भी रहा है और सबसे कम फीस में 11th,12th (एनसीईआरटी) की पढ़ाई करवा रहा है साथ ही साथ मेडिकल और आईआईटी की पढ़ाई भी करवा रहे हैं आज फिजिक्स वाले के यूट्यूब चैनल में करीबन 5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं

अलख पांडे की शादी किसके साथ होने वाली है?

अलख पांडे की इंगेजमेंट शिवानी मैम से हुई है माना जा रहा है कि शिवानी मैम और अलख पांडे सर काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थ और हाल ही में उन्होंने इंगेजमेंट कर ली है शादी की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है

Alakh pandey net worth (अलख पांडे की कुल संपत्ति)

अलख पांडे जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर कर रहे हैं इनकी इनकम कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल मीडिया चैनल से हो रही है सबसे अधिक इनकम यूट्यूब से हो रही है अभी लगभग इनकी कुल संपत्ति 1 मिलियन से भी अधिक है

About Jerry jam

Check Also

Allu Arjun Net worth

Allu arjun net worth (अल्लू अर्जुन) अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति $45 मिलियन है भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *