ब्रिटेन चुनाव का रिजल्ट
ब्रिटेन मैं 42 साल के ऋषि सुनक को पीएम की रेस में 47 साल की लीस ट्रस ने पीछे छोड़ा
ब्रिटेन मैं चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा था जिसमें माना जा रहा था कि ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक बनेंगे या लिस ट्रस बनेगी दोनों ही प्रभाव में कम नहीं है लेकिन हाल ही चुनाव ने लिस ट्रस को भारी मतों से विजय मिली और ऋषि सुनक को हार का सामना करना पड़ा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह अब लिस ट्रस लेंगी ,लिस ट्रस यूके के मंत्री परिषद में विदेश मंत्री के पद में थी अब वह वहां के प्रधानमंत्री के पद पर बैठेंगी
लिस ट्रस को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया है वह अब बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी
बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में पार्टी के सदस्य द्वारा पूर्व में चांसलर रह चुके ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिस ट्रस में से किसी एक को चुनना था जिसमें सदस्य ने लिस ट्रस को चुना और ऋषि सुनक हार गए
ब्रिटेन पीएम चुनाव में ऋषि सुनक ने क्या वादा किया था ?
ब्रिटेन पीएम चुनाव के उम्मीदवार ऋषि सुनक जिनकी उम्र 42 साल है ऋषि सुनक एक ब्रिटेन इंडियन नागरिक है उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि यदि वे जीतेंगे तो बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाएंगे
ब्रिटेन पीएम चुनाव उम्मीदवार लिस ट्रस ने क्या वादा किया था ?
ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार लिस्ट ने लोगों से यह वादा किया कि वह उन्हें टैक्स में भारी छूट दिलाएंगे और वह वादा शायद लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया
चुनाव से पहले के सर्वे में कौन सा उम्मीदवार पिछड़ा हुआ था?
ब्रिटेन पीएम के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा सदस्य ने वोट किया था और माना जा रहा है कि चुनाव से पहले के सर्वे में ही पता चल गया था कि कौन सा उम्मीदवार आगे है और मैं पीएम का उत्तराधिकारी कौन बनेगा
सर्वे के मुताबिक नए पीएम के उत्तराधिकारी के रूप में लोगों ने ऋषि सुनक को पीछे छोड़कर 47 साल की लिस ट्रस को विजेता बनाया
भारत की निगाहें ऋषि सुनक पर क्यों थी
भारत की नजर ब्रिटेन में हो रहे पीएम के चुनाव पर थी क्योंकि ऋषि सुनक जो कि भारत के जाने-माने बड़े बिजनेसमैन नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर के दामाद है तो लोगों को उनसे उम्मीद थी अगर ऋषि सुनक पीएम बनते तो उसे नारायणमूर्ति के बिजनेस को और ज्यादा फायदा होता इससे भारत और ब्रिटेन के बीच आपसी समझौते जैसे व्यापार और भी प्रकार की संधियों की कल्पना की जा सकती थी