Apple for out event में कंपनी आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है इस सीरीज में एप्पल आईफोन 14(iPhone 14) ,आईफोन 14 प्रो(iPhone 14 Pro) ,के अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स(iPhone 14 Pro Max) को लॉन्च कर सकती है साथ ही साथ माना जा रहा है कि कंपनी की नई Watch को भी लांच करने वाली है इतना ही नहीं एप्पल इवेंट के दौरान कंपनी के नए ब्रांड एयरपोर्ट प्रो 2(Airpods Pro 2) को भी लॉन्च किया जा सकता है
Apple iPhone 14 Series मैं क्या नया आने वाला है
माना जा रहा है कि एप्पल 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर को आईफोन मॉडल में देती आ रही है लेकिन अब आईफन 14 सीरीज के माध्यम से एप्पल 12 मेगापिक्सल का साथ छोड़कर ग्राहकों को नई सीरीज में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है
एप्पल आईफोन 14 सीरीज में मिलेगा नया प्रोसेसर
माना जा रहा है कि आई फ़ोन 14 सीरीज के दो फोन में ही एप्पल ए16 बायोनिक चिप सेट देगा वे कौन से फोन होंगे यह सिर्फ कयास लगाया जा सकता है देखा जाए तो एप्पल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के मॉडल में 116 प्रोसेसर दिया जा सकता है
iPhone 14 series Modal iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max मैं जोड़े जाएंगे नए पिक्चर्स
आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 मैक्स प्रो फोन के माध्यम से हम सेटेलाइट से कनेक्ट हो जाएंगे और जब हमारे मोबाइल फोन में सेल्यूलर नेटवर्क नहीं आएगा तो इमरजेंसी कॉल और मैसेज करने में मदद मिलेगी और माना जा रहा है कि आई फ़ोन 14 मिनट और आईफोन 14 मैक्स प्रो में 16 बायोनिक चिप सेट के साथ लांच किया जाएगा
Apple AirPods Pro 2 Launch
एप्पल एयरपोड्स प्रो 2(Apple Airpods Pro 2) के नाम से लांच होगा और इसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे माना जा रहा है कि इस एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 में एक पल का H1 प्रोसेसर एप्पल का ALAC सपोर्ट और एयरपोर्ट्स में कुछ नए डिजाइन ऐड किया गया है
Apple Watch 8 Launch
Apple Watch 8(एप्पल वाच 8) भी एप्पल वॉच 7 के समान ही फीचर्स एबिलिटी रखेंगे लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं इसमें लो लास्टिंग लो पावर मोड होगा और नए फीचर के रूप में एबिलिटी ऑफ़ बॉडी स्किन टेंपरेचर को ऑब्जेक्ट करेगी इस मार्च का उद्देश्य आउटडोर उपयोग के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाएगा