MBA chaiwala net worth:- Prafull billore net worth 2022 and biography
प्रफुल्ल बिलोरे ने MBA चायवाला की शुरुआत की है और इन्हें “MBA चायवाला” के नाम से भी जाना जाता है एमबीए चायवाला जो कि एक चाय की दुकान मात्र है लेकिन आज इसी छोटे से बिजनेस से प्रफुल्ल बिल्लौर 2 से तीनकरोड रुपए कमा रहे हैं
आज से पहले कोई व्यक्ति ने ऐसा सोचा नहीं होगा कि chai जैसे बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन एमबीए चायवाला ने इसको साबित करके दिखाया कि कोई बिजनेस छोटा नहीं होता बस उस काम को लगन और ईमानदारी से करना जरूरी है
प्रफुल्ल बिल्लौर एमबीए चाय वाले का परिचय( Praful billore MBA chai wala Information)
प्रफुल्ल बिल्लोरी का जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ था
प्रफुल्ल बिलोरे की शिक्षा एवं जीवन (Praful billore Education and Life)
प्रफुल्ल बचपन से ही बहुत चंचल और मीठी मीठी बात करने वाले व्यक्ति रहे हैं उन्होंने बचपन में ही कुछ बड़ा करने की सोच लिया था इसके लिए उन्होंने कॉमर्स सब्जेक्ट से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की उसके बाद CAT के एग्जाम की तैयारी भी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और कोई अच्छा कॉलेज ना मिल पाया फिर उन्होंने एमबीए करने का सोचा
प्रफुल्ल बिलोरे को चाय के बिजनेस का आईडिया कैसे आया?( Prafull billore how get the idea of chai?
प्रफुल्ल बिलोरे के दिमाग में कुछ बड़ा करने का जुनून खत्म नहीं हुआ था प्रफुल्ल ने अहमदाबाद में एक MBA कॉलेज में एडमिशन ले लिया और बिजनेस की तैयारी में लग गए अभी तक प्रफुल्ल को यह नहीं पता था कि उन्हें कौन सा बिजनेस करना है
प्रफुल्ल ने पूरे भारत भ्रमण करने का सोचा और भारत भ्रमण के लिए निकल गए प्रफुल्ल कहते हैं कि भारत भ्रमण हो या दुनिया का भ्रमण हो मैं बिना पैसों के भ्रमण कर सकता हूं और यकीन मानिए उन्होंने पूरा भारत भ्रमण लगभग फ्री में ही किया है
प्रफुल्ल ने पूरे भारत भ्रमण में खास चीज यह नोट किया कि भारत में हर राज्य की भाषा अलग है रहन-सहन भी कुछ हद तक थोड़ा अलग है धर्म जाति रंग रूप सब कुछ अलग है लेकिन खास बात यह है कि हर प्रांत के व्यक्ति सुबह उठकर सबसे पहले चाय पीते हैं और हर घर में मेहमान आए तो उनको भी सबसे पहले चाय पिलाकर उनका स्वागत किया जाता है यहां तक कि हम भी कभी दोस्तों के साथ बाहर चाय पीने जाते ही हैं यही बात तो फूल को पसंद आए और उन्होंने निर्णय लिया कि अब उन्हें सिर्फ चाय का ही बिजनेस करना है
एमबीए चायवाला ने अपनी पहली दुकान अहमदाबाद में शुरू की( MBA chaiwala first shop in Ahmedabad)
प्रफुल्ल ने अपनी पहली चाय की दुकान एमबीए चायवाला नाम से शुरू की एमबीए का मतलब मिस्टर बिलोरे अहमदाबाद है
लोगों ने इनके दुकान के नाम का बहुत मजाक उड़ाया लेकिन आपको तो पता है प्रफुल्ल के पास हर सवाल का जवाब है तो उन्होंने इसको अपनी कमजोरी ना बनाते हुए अपनी ताकत बना दिया
प्रफुल्ल ने अपनी दुकान है सबको खुद चाय बनाकर पिलाना शुरू किया और धीरे-धीरे उनकी दुकान में चाय पीने वालों की संख्या बढ़ती गई और कुछ लोग तो उनसे जलने भी लगे थे उन्हें वहां से वह भगाने की भी कोशिश की गई कई बार तो लोगों ने हाथापाई जैसे कर्म भी किए लेकिन प्रफुल्ल ने हार नहीं मानी और वह डटे रहे हार नहीं माने तब जाकर आज इस मुकाम में प्रफुल्ल पहुंच पाए हैं और हमें भी यही करना चाहिए अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए संघर्ष करते रहना चाहिए कितनी भी कठिनाइयां हमारे सामने आए हमेशा तत्पर रहकर उसका सामना करना चाहिए
एमबीए चायवाला बिजनेस और उपलब्धियां( MBA chaiwala business and achievements)
आज के समय में लाखों रुपए इन्वेस्ट करके बिजनेस की शुरुआत होती है लेकिन प्रफुल्ल ने सिर्फ ₹8000 में अपना बिजनेस शुरू किया था जो आज उनको दो से तीन करोड़ रुपए सालाना कमा कर दे रहा है
एमबीए चाय वाले ने अपने धंधे की शुरुआत चाय बेचने से शुरू किया था और आज उनके दुकान की फ्रेंचाइजी लगभग 3 लाख से 4 लाख में दी जा रही है और सालाना वे 3 से 4 करोड रुपए कमा रहे हैं
प्रफुल्ल बिलोरे बिजनेस इंस्टीट्यूट में लेक्चर देने जाते हैं( Praful billore give a lecture in a business institute)
एक ऐसा वक्त था जब प्रफुल्ल CAT एग्जाम पास करने के बाद बड़े कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था प्रफुल्ल ने आज चाय बेचकर वह सफलता हासिल किया है कि बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट उन्हें स्पेशल गेस्ट के रुप में अपने इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम में बुलाते हैं और वहां प्रफुल्ल विद्यार्थियों को मोटिवेशन देते हैं
प्रफुल्ल बिल्लोरी की गर्लफ्रेंड(girlfriend)
प्रफुल्ल की उम्र 26 वर्ष है और अभी तक उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनी प्रफुल्ल अभी तक सिंगल ही है लेकिन समय का भरोसा नहीं कब कोई पसंद आ जाए प्रफुल्ल मुख्य तौर पर अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और अपने बिजनेस को पूरे भारत में कैसे बढ़ाना है यही सोच रहे हैं और इसी सोच के साथ वह अपने बिजनेस मैं ध्यान दे रहे हैं आगे भी उनकी कोई गर्लफ्रेंड होगी और बनेगी तो हम आपको अपडेट करवाएंगे
एमबीए चाय वाले का यूट्यूब (YouTube channel of MBA chaiwala)
प्रफुल्ल ने 2021 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और अपना पहला वीडियो 19 मार्च के दिन अपलोड किया था प्रफुल्ल अपने चैनल में मोटिवेशनल लाइफ टिप्स जैसे वीडियो अपलोड करते हैं
प्रफुल्ल के एमबीए चायवाला चैनल में अभी तक लगभग 1 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं आप इनके चैनल को अभी सब्सक्राइब कर सकते हैं यूट्यूब में एमबीए चायवाला सर्च करके इनके चैनल तक आप पहुंच सकते हैं
प्रफुल्ल बिलोरे “एमबीए चायवाला” की कुल संपत्ति( net worth of MBA chai wala)
प्रफुल्ल ने अपने बिजनेस की शुरुआत सिर्फ ₹8000 से की थी उन्होंने ₹8000 अपने परिवार से झूठ बोल कर लिए थे क्योंकि घर वाले उन्हें चाय के बिजनेस के लिए कभी पैसे नहीं देते लेकिन आज बात कुछ और ही है एक छोटा सा बिजनेस प्रफुल्ल को सालाना 2 से 3 करोड रुपए कमा कर दे रहा है
एमबीए चायवाला आज ऐसे नौका में पहुंच गया है कि फ्रेंचाइजी भी 3 लाख से 4 लाख में मिल रही है जिसके जरिए उन्हें कमाई हो जाती है और साथ में अन्य लोगों को रोजगार का अवसर भी मिल जाता है
एमबीए चायवाला पर बन रही फिल्म (making movie in MBA chaiwala)
प्रफुल्ल एक साधारण व्यक्ति है लेकिन उनकी जबरदस्त बिजनेस पर पर्सनालिटी ने उन्हें असाधारण व्यक्ति बना दिया है प्रफुल्ल के जीवन से संबंधित फिल्म बनने वाली है बॉलीवुड के धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत फिल्म बनाई जाएगी और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के फूल का किरदार निभाएंगे फिल्म से संबंधित जानकारी जैसे ही हमें प्राप्त होती है हम आपको अपडेट करवाएंगे.