shark tank india time

ShaShark thank India time:- shark tank judges, shark tank india judges, शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत 20 डिसेम्बर 2021 को हुयी थी इसका मुख्य उद्देश्य उभरते हुए इंटरप्रेन्योर के बिज़नेस आइडियाज को बढ़ावा देना है

                        Shark tank judges

शार्क टैंक इंडिया क्या है?

Small Business Ideas- थोंडे पैसौ से कमाये महीने में ₹3 लाख की कमाई, शाम को सिर्फ 4 घंटे

सार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मनोरंजन टीवी शो है जिसे आज लगभग पूरा भारत वर्ष देख रहा है जहां लोग आज अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हो रहे हैं और अपने व्यापार की जानकारी को बनाकर एक सक्षम सफल व्यापारी करने की राह में अग्रसर हो रहे हैं

सार्क टैंक इंडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसे देखकर आज का हर युवा अपने आप के इंटरप्रेन्योर को जगाना चाहता है और काफी युवाओ ने इसमें अपने बिजनेस बनाने के लिए भाग भी लिया है

शर्क टैंक में होता क्या है?

सार्क टैंक में भारतवर्षीय उभरते एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस आइडियाज को लेकर आते हैं और शार्क टैंक के सार्क (judge) के सामने अपने आइडियाज को प्रस्तुत करते हैं और वहां उपस्थित सार्क को अपने बिजनेस में शामिल करने के लिए भविष्य में बिजनेस किस मुकाम तक पहुंच सकता है इसका विश्वास दिलाते हैं वहां उपस्थित जज को सार्क कहा जाता है ये सार्क एंटरप्रेन्योर के बिजनेस आइडिया का आकलन करते हैं और जो बिजनेस आंकलन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित हो उस बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं

सार्क टैंक इंडिया किस चैनल में आता है और कब आता है?

सार्क टैंक इंडिया भारत के सर्वश्रेष्ठ टीवी चैनल सोनी टीवी में प्रसारित किया जाता है जिसमें सीजन 1 समाप्त होकर सीजन 2 प्रसारित हो रहा है यह सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे से सोनी टीवी में प्रसारित किया जाता है उसमें हर दिन एक नया एंटरप्रेन्योर्स भाग लेता है

शार्क टैंक इंडिया आज के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण क्यों है?

शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसमें सभी नये इंटरप्रेन्योर को एक उचित मार्गदर्शन के साथ इन्वेस्टमेंट के लिए कैपिटल मिलती है जिसे पाकर बड़े महारत हासिल कर सकते है

आज जैसा कि शार्क टैंक इंडिया ने युवाओ और जीवन में वे व्यक्ति जो स्वयं कुछ अच्छा करके कुछ पैसे की वजह से अपने बिजनेस को आगे ले जाने में सक्षम नहीं हो पाता वो व्यक्ति भी सार्क टैंक इंडिया के माध्यम से अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं

सार्क टैंक इंडिया के सार्क (जजों) के बारे में आप क्या जानते हैं?

अनुपम अमित:-

अनुपम मित्तल एक विवेकशील एवं व्यापार को बारीकी से समझने में सक्षम है उन्होंने अपने जीवन में काफी चुनौतियों का सामना किया है अनुपम मित्तल shaadi.com के संस्थापक हैं इससे पूर्व इसका नाम सगाई डॉट कॉम (sagai.com) था अनुपम इसके अलावा makaan.com और mouj aap के भी संस्थापक हैं उनकी कुल संपत्ति लगभग 185 करोड रुपए हैं अनुपम ने अपनी स्नातक की पढ़ाई बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए इन ऑपरेशन एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में पूरी की है

अमन गुप्ता:-

अमन गुप्ता बोट(boat) के संस्थापक हैं बोट के ब्रांड सारे हेडफोन, स्पीकर ,और ट्रैवल केबल बनाते हैं इन्होंने एक सेल्स मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी अभी इनकी कंपनी की कुल वेलुवेशन लगभग 704 करोड रुपए हैं

विनीता सिंह:-

विनीता शुगर कॉस्मेटिक नाम के ब्रांड की संस्थापक हैं और हाल में विनीता सिंह भारत के प्रसिद्ध बिजनेसविमेन बन चुकी है विनीता ने अपनी स्नातक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की है इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया आज उनकी कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 200 करोड़ से भी अधिक है

पियूष बंसल:-

पियूष बंसल एक आईवियर प्रोडक्ट प्रोवाइड करने वाली कंपनी लेंसकार्ट के संस्थापक हैं जिन्हने 2010 में शुरुआत की थी पियूष बंसल दिल्ली के रहने वाले हैं पीयूष ने अपनी स्नातक की पढ़ाई एमसी गिल यूनिवर्सिटी से पूरी की उसके बाद आई आई एम बेंगलुरु में मैनेजमेंट की पढ़ाई की उन्होंने 2010 में अपनी पहली कंपनी की शुरुआत की पर दुर्भाग्यपूर्ण व सफल नहीं हो पाई और आगे मेहनत और लगन से पीयूष ने अपनी कंपनी 2010 में लेंसकार्ट की स्थापना की आज कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 2.5 बिलियन के लगभग पहुंच गई है

गजल अलघ:-

गजल अलघ एक लोकप्रिय कॉस्मेटिक ब्रांड मामा अर्थ की संस्थापक है 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय से बीसीएस स्नातक किया और 2013 में न्यूयॉर्क में जाकर वहां के  न्यूयार्क एकेडमी आफ आर्ट से फिगरेटिव आर्ट का अध्ययन किया फिर 2016 में मामा अर्थ का स्टार्टअप शुरू किया और वर्तमान में इनकी कंपनी की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड रुपए है

नमिता थापर:-

नमिता थापर ने फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है नमिता ने अमेरिका में 6 वर्ष तक गाइडेंट कारपोरेशन के साथ काम किया है और फिर एमक्यूर में CFO के तौर पर नियुक्त हुई वर्तमान में नमिता थापर इंक्रेडिबल वेंचर लिमिटेड की सीईओ और संस्थापक है इनकी फुल नेटवर्क लगभग 600 करोड रुपए है

About Jerry jam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *